जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, निचलौल में बनेगा क्रिटिकल केयर यूनिट

महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निचलौल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाएगा, जिस पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेज दी है।

वहीं, जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण पूरा हो चुका है और इसे दो माह में संचालित किए जाने की उम्मीद है। यह यूनिट 50 बेड की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर, प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ और अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण होंगे।

फिलहाल जिले में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता था। नए क्रिटिकल केयर यूनिट के बनने से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।