शादी का झांसा देकर युवती से हड़पे पांच लाख, अब शादी से इंकार

महराजगंज। कोल्हुई क्षेत्र की एक युवती को उसी क्षेत्र के ही एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर उससे पांच लाख रुपये हड़प लिए और अब शादी करने से मुकर गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

युवती का कहना है कि युवक दो वर्ष पहले उसके मोबाइल पर फोन किया था। फिर उससे जान-पहचान हो गयी और बात होने लगी। इस दौरान युवक उससे कई बार पैसे की आवश्यकता बता कर पैसा मांगता रहा। इस तरह करीब पांच लाख रुपये ले लिया और कुछ सोने का जेवर भी खरीदवा लिया। उससे शादी कर अपने घर ले जाने का भरोसा दिला कर ये सब कराता रहा।

युवती जब शादी का करने के लिए कहती तो शादी से टालमटोल करता रहा। परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने भी युवक से शादी करने के लिए कहा तो युवक और पैसे की डिमांड करने लगा। युवती के जीजा ने इस मामले की शिकायत कोल्हुई थाने में की। एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि आरोपित युवक शोएब अख्तर के खिलाफ 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।