सेल्फ सर्वे के नाम पर उगाही, शिकायत पर बीडीओ ने कराई वसूली की रिफंडिंग!

महराजगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना में सेल्फ सर्वे के नाम पर धनउगाही का मामला उजागर हुआ है। प्रशासन की ओर से बार-बार जागरूकता फैलाने और दीवारों पर सूचना चस्पा करने के बावजूद भी दलाल सक्रिय हैं और ग्रामीणों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। जंगल गुलरिहां हमेशा से सुर्खियों में रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हुई धनवसूली का खुलासा हुआ है। शिकायत के बाद ग्रामीणों ने दो लोगो के खिलाफ तहरीर दी गई और दोनों युवकों को कोल्हुई थाने लाया गया।

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा टोला मुसहर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सेल्फ सर्वे किया जा रहा है, जिसमे धन उगाही का मामला प्रकाश में आया। जिसपर शिकायतकर्ता ने बीडीओ को सूचना दी। जानकारी मिलते ही तत्काल बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने मौके पर पहुँचकर मामले का जायजा लिया तो शिकायत सही पाई गयी। खंड विकास अधिकारी ने दोनों युवकों से ग्रामीणों से लिए गए धनराशि को वापस कराया। शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों युवक दूसरे गाँव के हैं और पूछताछ करने पर दोनों युवकों की सुनील व राजेश निवासी मानिक तालाव थाना पुरंदरपुर के रूप में पहचान हुई। शिकायतकर्ता ने कहा कि दोनों युवक ग्राम प्रधान के अनुमति पर पीएम आवास सेल्फ सर्वे करने पहुँचे थे।
इस संबंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पत्र के आधार पर दोनों युवकों का चालान कर विधिक कार्यवाई की गयी है।