महराजगंज। जनपद की चौक नगर पंचायत की सुविधाओं में इजाफा होने जा रहा है। नए वित्तीय सत्र से पहले यहां दो विकास कार्य जहां प्रारंभ ह़ो जाएंगे वहीं दो छठ घाट भव्यता के साक्षी बनेंगे। नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी शीघ्र कार्य शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं।
चौक नगर पंचायत में मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत यहं के दो छठ घाट आकर्षक बनेंगे। वार्ड नंबर 5 गुरू गोरक्षनाथ नगर में 86 लाख रुपये से छठ घाट को विकसित किया जाएगा। साथ ही वार्ड नंबर 15 के छठ घाट के बगल में फूड स्ट्रीट का निर्माण कराया जाएगा। फूड स्ट्रीट में आकर्षक दिखने वाली 15 दुकानों का निर्माण कराकर इसका आवंटन व्यापारियों को किया जाएगा।
महराजगंज हाट की तरह ही यह चौक स्ट्रीट के नाम से पहचाना जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आकांक्षी योजना के तहत वार्ड नंबर 5 में ही डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। लाइब्रेरी में किताब नहीं होगी, लेकिन ऑनलाइन कोई भी किताब यहां आसानी से ऑनलाइन पढ़ी जा सकेगी। लाइब्रेरी में बैठने की सुविधा से लेकर डिजिटल स्क्रीन के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम भी उपलब्ध होगा।
इसके लिए 37 लाख रुपये की स्वीकृति शासन से मिली है। वार्ड नंबर 10 में मनोरंजन के दृष्टिकोण से आधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। पार्क में औषधीय गुण वाले पौधों को रोपकर उनके संरक्षण से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पार्क निर्माण के लिए 45 लाख रुपये आकांक्षी नगर योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं।
चौक नगर पंचायत में चार कार्य स्वीकृत किए गए हैं। दो कार्य नगरोदय योजना से तो आकांक्षी नगर योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं। पार्क और डिजिटल लाइब्रेरी इसी सप्ताह से शुरू होगी। इसका टेंडर दो दिन के भीतर जारी होगा। छठ घाट और फूड स्ट्रीट हब निर्माण भी अंतिम सप्ताह में शुरू करा दिया जाएगा।