नए सत्र से सरकारी माध्यमिक स्कूलों की बढ़ेगी फीस

महराजगंज। नए शैक्षिक सत्र से सरकारी माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई महंगी करने की तैयारी शुरू है। बजट सत्र में माध्यमिक शिक्षा की तरफ से स्कूलों में शुल्क बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिए जाने की तैयारी है, जिसे मंजूरी तय मानी जा रही है। वर्ष 2010 से शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

शुल्क बढ़ने से अभिभावकों की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। जिले के 278 स्कूलों का संचालन माध्यमिक शिक्षा परिषद करता है। इनमें राजकीय स्कूल भी शामिल हैं। कुछ स्कूलों में पहली कक्षा से पढ़ाई की व्यवस्था है, लेकिन एक से आठ तक की शिक्षा आरटीई के कारण मुफ्त है। नौवीं से बारहवीं तक ही स्कूल शुल्क लेते हैं जो प्रधानाचार्यों की नजर में मामूली होने के साथ पिछले कई वर्षों से नहीं बढ़ावा गया।

इस कारण स्कूलों को चलाने में असुविधा झेलनी पड़ती है। महराजगंज इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. सुजीत चौधरी ने बताया कि पिछले कई वर्ष से परीक्षा शुल्क सिर्फ 25 रुपये लिए जाते हैं। महंगाई को देखते हुए 25 रुपये के शुल्क से परीक्षा संपन्न कराने में स्कूलों को अपने पास से खर्च करना पड़ता है।

राजकीय माध्यमिक सिंहपुर के प्रधानाचार्य अनमोल यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य परिषद स्कूलों में शुल्क बढ़ाने के लिए लगातार मांग कर रहा था जिसे इस बार संज्ञान में लिया गया है। शासन से मंजूरी मिलने पर ब्वायज फंड, विकास निधि, निर्धन छात्र निधि, विद्युत शुल्क, रेडक्रॉस शुल्क, क्रीड़ा शुल्क में बढ़ोत्तरी होगी जिससे स्कूलों को खर्च करने के लिए पर्याप्त शुल्क प्राप्त हो सकेगा।