पनियरा में फिल्मी अंदाज में हमला, दुकान में घुसकर युवक की पिटाई

महराजगंज। पनियरा कस्बे में ब्लॉक के सामने रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ लोग केयर प्लस फार्मा एंड क्लीनिक नामक दुकान में घुसकर युवक पर हमला कर दिए। हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और युवक को बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि ‘हिंदुस्तान’ इसकी पुष्टि नहीं करता।

दुकान मालिक इमामुद्दीन के अनुसार, वह अपने भतीजे को दुकान पर बैठाकर बाहर गया था। इसी दौरान, एक दर्जन से अधिक लोग दुकान में घुसे और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ की। उन्होंने उसके भतीजे को बेरहमी से पीटा, जिससे वह घायल हो गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर काउंटर फांदकर दुकान में घुसे और जमकर उत्पात मचाया। दुकानदार के अनुसार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर काफी भीड़ जुट गई, लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आया।

पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।