लगेंगे BSNL के पांच बीटीएस टॉवर, दूर होगी नेटवर्क की समस्या

महराजगंज। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नेटवर्क को दुरूस्त करने का काम शुरू किया है। पूरे जिले में 4जी बेस ट्रांससीवर स्टेशन (बीटीएस टावर) 46 काम कर रहे हैं। बीएसएनएल ने पांच और बीटीएस टॉवर लगवाने की योजना बनाई है।

बीएसएनएल सिम कार्ड की मांग अब काफी बढ़ गई है। प्राइवेट कंपनियों की रिचार्ज प्लान महंगा होने के कारण बीएसएनएल ने नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए 4जी बेस ट्रांससीवर स्टेशन बीटीएस लगाने की गति को बढ़ा दिया है। बीएसएनएल विभाग द्वारा महराजगंज, सदर क्षेत्र के उसरहा, चौक में बीटीएस टावर लगवाने के बाद करीब चार महीने एक हजार ग्राहक बढ़ गए।

ग्राहकों की संख्या बढ़ने के बाद बीएसएनएल ने चौक और ठूठीबारी क्षेत्र में पांच बीटीएस टावर लगवाने के लिए कार्य शुरू किया है। बीएसएनएल विभाग के एसडीओ सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राइवेट कंपनियों की रिचार्ज प्लान महंगा होने के कारण 4जी नेटवर्क का उपयोग कर रहे ग्राहक काफी परेशान हैं। ऐसे में ग्राहक बीएसएनएल की ओर रूख कर रहे हैं। दूसरी कंपनी के मोबाइल नंबर को बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराने पर नंबर नहीं बदलना पड़ रहा है। लोगों का काम एक से दो दिन में आसानी से हो जा रहा है।

महराजगंज दूर संचार केंद्र की क्षमता दो हजार ब्राडबैंड की है। लेकिन बीएसएनएल के खराब नेटवर्क के वजह से धीरे-धीरे नगर के हजारों लोगों ने अपना ब्राडबैंड बंद कर दिया। फिलहाल जनपद मुख्यालय पर केवल 250 ब्राडबैंड संचालित है। बीएसएनएल का क्रेज घटने से महराजगंज दूर संचार केंद्र से संचालित 14 एक्सचेंज भी धीरे-धीरे बंद हो गए। पर वर्तमान में प्राइवेट कंपनियों की ग्राहक विरोधी नीतियों के कारण बीएसएनएल ने धीरे-धीरे फरेन्दा, नौतनवा, निचलौल, ठूठीबारी आदि क्षेत्रों में 4जी टावर लगाने का काम शुरू किया है।