युवती को दी लिफ्ट, फिर खाई मार

महराजगंज। घुघली क्षेत्र में एक युवक को एक युवती को बाइक पर लिफ्ट देना महंगा पड़ा। कुछ युवकों ने गलतफहमी में युवक को प्रेमी समझ बाइक से पीछा कर उसे रोक लिया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

एक युवती घुघुली से शिकारपुर की तरफ जा रहे एक बाइक चालक युवक को रोका तथा गाड़ी पर बिठाने का अनुरोध किया। शिकारपुर तक जाने की बात कहकर युवती बाइक पर सवार हो गई। युवक बाइक लेकर आगे बढ़ा। इसी बीच घुघली के कुछ युवक उस बाइक का पीछा कर पोखरभिंडा पेट्रोल पंप तक जाते-जाते उसे घेर लिया। बाइक चालक को रोककर पीछा करने वाले लड़के उसकी पिटाई करने लगे। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया। पिटाई के बाद बाइक चालक वहां से चला गया। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने घुघली के युवकों तथा युवती को लेकर थाने आई और मामले की जानकारी ली।

थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि मारपीट करने वाले घुघली के युवकों के विरुद्ध धारा 151 की कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया गया है। दूसरे पक्ष की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।