महराजगंज। जिले के लोगों के लिए यह खुशखबरी है। 172 सड़कों की मरम्मत जल्द होगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 48 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न इलाकों में कई सड़कें लंबे समय से जर्जर स्थिति में हैं। खराब सड़कों के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क की दुर्दशा के कारण दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कई मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं, लेकिन अब 172 सड़कों के कायाकल्प की योजना बनाई गई है। इसमें प्रमुख सड़कें, लिंक मार्ग और ग्रामीण संपर्क मार्ग शामिल हैं। परसौनी खास से सोनपिपरी में 32.90 लाख, परसा पांडेय का हिसवा टोला का विभागीय हाट मिक्स प्लांट से नवीनीकरण कार्य लागत 31 लाख रुपये, घोड़नामपुर चौराहे से लोधपुर सहजना बाबू संपर्क मार्ग का विभागीय हाट मिक्स प्लांट से नवीनीकरण कार्य लागत 30.30 लाख रुपये से होगी। इसके अलावा नैनसर गांव के छविलासपुर संपर्क का नव निर्माण 27.80 लाख रुपये, बरगदवा गनेशपुर से मनिकपुर संपर्क मार्ग 24.80 लाख रुपये, महदेईया भगवानपुर मार्ग से मधूपुर संपर्क मार्ग 24.80 लाख रुपये, फरेंदा बृजमनगंज किमी 15 से राहत नगर से अवधनगर संपर्क मार्ग 24.80 लाख रुपये, महुलानी सिंकदरपुर मार्ग 23.20 लाख रुपये की खर्च किए जाएंगे।