राहुल गांधी से मिले गोविंद मिश्रा, बेरोजगारी और भर्ती घोटालों पर हुई चर्चा

महराजगंज। नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर महराजगंज युवा हल्ला बोल आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस बैठक में इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु सहित कई युवा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बैठक के दौरान देश में बढ़ती बेरोजगारी और भर्ती घोटालों पर विस्तार से चर्चा हुई।

राहुल गांधी ने सरकारी नौकरियों में अनियमितताओं और युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, पुलिस भर्ती घोटाले और अग्निपथ योजना के दुष्प्रभावों पर विशेष चर्चा हुई। राहुल गांधी ने सरकारी भर्तियों में हो रही अनियमितताओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

इस दौरान यूपीएससी, यूपीपीसीएस आरओ/एआरओ, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती, एसएससी जीडी, एमपीएससी और बीपीएससी जैसी परीक्षाओं में हुई धांधलियों को उजागर करने और इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की रणनीति बनाई गई।

गोविंद मिश्रा लंबे समय से रोजगार और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे अग्निपथ योजना के विरोध में जेल भी जा चुके हैं। इस मुलाकात के बाद युवा हल्ला बोल आंदोलन के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।