हीट वेव से बचाव के लिए जिले के सभी सीएचसी में बनेगा हीट स्ट्रोक वार्ड

महराजगंज। जिले में गर्मी और लू (हीट वेव) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हीट स्ट्रोक वार्ड बनाए जाएंगे। शासन से निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इन विशेष वार्डों में लू से प्रभावित मरीजों के त्वरित इलाज की व्यवस्था होगी। जिले में 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं, जहां जल्द ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, जिला अस्पताल में भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि सभी सीएचसी में हीट स्ट्रोक वार्ड की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, जिससे लू के प्रकोप से बचाव और त्वरित उपचार संभव हो सके।