महराजगंज। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज दोपहर बाद घोषित किया जाएगा। इस बार कुल 72,600 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें लगभग 40,000 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 32,600 इंटरमीडिएट के थे।
बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक जनपद के 111 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की देखरेख में सकुशल संपन्न कराई गई थीं। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जनपद के कुल तीन केंद्रों पर 19 मार्च से 2 अप्रैल तक कराया गया।
हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेंदा और महराजगंज इंटर कॉलेज में किया गया, जबकि इंटरमीडिएट की सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जीएसवीएस इंटर कॉलेज में पूरी कराई गई। मूल्यांकन कार्य के लिए कुल 1,900 परीक्षकों की तैनाती की गई थी।
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परिणाम दोपहर बाद विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा, जिसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन देख सकेंगे।