महराजगंज। महराजगंज के सिंदुरिया थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरिहरपुर गांव में शुक्रवार रात 8:30 बजे एक बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय कुसुमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय कुसुमा देवी खाना खाकर अपने दूसरे मकान की तरफ जा रही थीं। यह मकान शिव मंदिर के पास स्थित है। सिंदुरिया-सिसवा मार्ग पर सिसवा की तरफ से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
मृतका कुसुमा देवी के परिवार में पति मोतीलाल के अलावा दो बेटे राम सहाय और राम सेवक हैं। तीन बेटियां रमावती, नीतू और रेनू हैं। परिवार के सदस्य इस हादसे से बेहद दुखी हैं।
सिंदुरिया थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।