भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक युवती गंभीर घायल

महराजगंज। सदर क्षेत्र के बैकुंठपुर में रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

सांडा क्षेत्र के कोठीभार निवासी गंगेश विश्वकर्मा की सास अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार रात करीब 10 बजे, वह अपनी साली अंकिता (18) और मिथिलेश (25) के साथ भोजन पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल जा रहा था। जब वे बैकुंठपुर के पास पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंगेश (26) और मिथिलेश (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल है।