बोर्ड परीक्षा के दौरान हो दिक्कत तो हेल्पलाइन पर करें संपर्क

महराजगंज। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के दौरान विशेष सुविधाओं के विषय में परीक्षार्थियों को जानकारी देने के लिए डीआईओएस को निर्देशित किया है। कहा गया है कि बोर्ड परीक्षार्थियों को कहीं अनावश्यक परीक्षा से रोकने का प्रयास किया जाता है तो परीक्षार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन पर संपर्क कर त्वरित मदद प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के दौरान रास्ते में वाहन खराबी अथवा दुर्घटना इत्यादि होने पर परीक्षार्थी अगर सकुशल है तो आसपास के किसी पुलिस जवान से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए निवेदन कर सकता है। परिवहन निगम की बसों से भी परीक्षा केंद्र तक जाने में मदद ली जा सकती है। परीक्षार्थी अगर किसी के खिलाफ परीक्षा से रोकने की शिकायत करता है तो उसके खिलाफ बोर्ड कार्रवाई कर सकता है।

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में किसी तरह की रैली अथवा जुलूस निकालना प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ-साथ सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश है कि गेट के बाहर परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सुरक्षित रखने के साथ परीक्षा की समाप्ति के बाद परीक्षार्थी को उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिम्मेदारी पूर्वक किये जाने का निर्देश दिया है, जिससे परीक्षार्थी का कोई भी सामान गायब न होने पाए।