महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा गांव की नाजरा खातून को जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बना लिया गया। आरोपियों ने उनसे पैसे तो ले लिए, लेकिन कानूनी पेंच फंसाकर न तो जमीन दी और न ही रकम वापस की। पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर नाजरा ने अदालत का रुख किया, जहां 156(3) के तहत वाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाजरा खातून के मुताबिक, बरगदही बसंतनाथ गांव के मनोहर वर्मा और चौक बाजार के मोनू ने मिलकर उन्हें जमीन बेचने का झांसा दिया। फरवरी 2022 में सौदा तय हुआ, जिसमें उन्होंने जेवर बेचकर और उधार लेकर कुल 4.60 लाख रुपये की व्यवस्था की। बैनामा कराए जाने के बावजूद, मनोहर वर्मा ने अपनी पत्नी सुनीता के नाम से आपत्ति दर्ज करवा दी और फिर 65 हजार रुपये की मांग की। रकम देने के बावजूद बार-बार कानूनी अड़चनें खड़ी की गईं।
अंततः, 25 जुलाई 2024 को उक्त जमीन किसी और के नाम कर दी गई। जब नाजरा को इसका पता चला, तो उन्होंने न्याय के लिए कई दरवाजे खटखटाए, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।