धर्मात्मा की मौत की जांच शुरू, दोस्तों की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर

महराजगंज। निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की मौत मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बुधवार को एसओजी और सर्विलांस टीम ने धर्मात्मा की मां से मिलकर घटना से जुड़ी जानकारी ली।

साथ ही सर्विलांस टीम ने घटना के दौरान क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल टावरों से जुड़े सभी नंबरों की जांच शुरू कर दी है। घटना की रात इन नंबरों से संपर्क करने वालों और उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जांच टीम धर्मात्मा के सभी करीबी दोस्तों और परिचितों से एक-एक करके पूछताछ कर रही है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम इस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है। मृतक धर्मात्मा निषाद की निजी और राजनीतिक जीवन से जुड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। उनके फोन रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और आपसी संबंधों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा उसके दोस्तों के मोबाइल रिकॉर्ड और उनकी गतिविधियों का भी विश्लेषण किया जा रहा है।

धर्मात्मा निषाद के गांव नरकटहा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें अलग-अलग स्थानों पर अपनी जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। पहली टीम मृतक के घर के पास तैनात है, जो परिजनों से मिलने आने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है।

वहीं, दूसरी टीम नरकटहा नहर चौराहे के पास तैनात की गई है जो वहां मौजूद दुकानों और आम लोगों द्वारा घटना को लेकर की जा रही बातचीत पर ध्यान दे रही है। जबकि तीसरी टीम गांव में लगातार गश्त कर रही है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।