महराजगंज। जिले में बढ़ते फर्ज़ीवाड़े के बीच एक और शिक्षक पकड़ा गया है। दूसरे शिक्षक के दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तड़हवा में तैनात आरोपित सहायक अध्यापक सूरज कुमार उपाध्याय को बर्खास्त कर दिया है।
नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तड़हवा पर सूरज कुमार उपाध्याय की नियुक्ति हुई थी। वर्ष 2022 में किसी ने शिकायत कर दिया कि ये फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। इसके क्रम में बीएसए ने इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा से करायी। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच करते हुए आरोपों के संबंध में आरोपित शिक्षक सूरज कुमार उपाध्याय को आरोप पत्र जारी कर 15 दिन के अंदर अपनी सुस्पष्ट उत्तर देने का निर्देश दिया। लेकिन जांच शुरू होते ही आरोपित अध्यापक विद्यालय से गायब हो गया।
इसके बाद सेवा पुस्तिका में अंकित स्थायी पते पर नोटिस भेजा गया, लेकिन सेवा पुस्तिका में अंकित पता भी गलत होने से नोटिस पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वापस आ गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोप की पुष्टि करते हुए अपनी जांच आख्या बीएसए को भेजी। इसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी सेवा पुस्तिका में दर्ज स्थायी पते पर नोटिस भेजा गया। लेकिन पता गलत होने से नोटिस पत्र बीएसए कार्यालय में वापस आ गया।
इसके बाद बीएसए ने दो अखबारों में आरोपित शिक्षक के आरोपों के संबंध में 15 दिन के अंदर अभिकथन प्रस्तुत करने संबंधित इस्तिहार छपवाया। लेकिन आरोपित शिक्षक ने न अभिकथन प्रस्तत किया और न ही कार्यालय में उपस्थित हुए। जांच-पड़ताल में पता चला कि आरोपित शिक्षक सूरज कुमार उपाध्याय ने अपने ही नाम वाले दूसरे अध्यापक के शैक्षिक दस्तावेजों का प्रयोग किया है, जो घुघली के एक विद्यालय पर तैनात हैं।
इस पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय तड़हवा में तैनात आरोपित सहायक अध्यापक सूरज कुमार उपाध्याय की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। बीएसए ने बताया कि आरोप पुष्ट होने पर आरोपित शिक्षक का सेवा समाप्त कर दी गई है।