महराजगंज। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रिद्धि पांडेय ने बुधवार शाम करीब 3 बजे सिसवा बीआरसी का निरीक्षण किया, जहां स्कूलों के लिए आया कंप्यूटर कबाड़ में पड़ा मिला।
निरीक्षण के दौरान बीआरसी में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति मात्र 50% पाई गई, जिससे बीएसए ने नाराजगी व्यक्त की। सफाई की व्यवस्था भी खराब मिलने पर बीईओ वंशीधर सिंह को नोटिस जारी किया गया।
कस्तूरबा सिसवा स्कूल की रंगाई-पुताई और सफाई भी असंतोषजनक मिली। स्कूल की वार्डन शशि मिश्रा अनुपस्थित पाई गईं, जिस पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। स्कूल के लेखाकार संजय भी गैरहाजिर मिले, जिनका वेतन रोकने की चेतावनी दी गई।
वन ग्राम निचलौल के निरीक्षण में अधिकांश चीजें सही मिलीं, लेकिन किचन में छात्राओं के बैठने की समुचित व्यवस्था न होने पर तत्काल सुधार का निर्देश दिया गया।
कस्तूरबा मिठौरा स्कूल के उच्चीकरण का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। डीसी निर्माण को मौके पर जांच कराने के बाद रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए।