महराजगंज। निचलौल ब्लॉक के कटहरी से कुशीनगर जनपद को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम भोथियाही के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हालात और भी खराब हो गए हैं।
इस जर्जर मार्ग पर बाइक और साइकिल सवार आए दिन गिरकर घायल हो जाते हैं। यह सड़क न केवल निचलौल क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है, बल्कि कुशीनगर जनपद से भी सीधा संपर्क रखती है। कटहरी, बिशोखोर, शंकरपुर, भोथीयाही, गुरली, दुर्गवलिया, बेलवा, पैकौली आदि गांवों के लोग इसी मार्ग से सफर करते हैं।
स्थानीय निवासी श्यामा किरण सिंह, अमित यादव, हीरालाल, गोपाल कुशवाहा, रामचंद्र, शिवकुमार, गुड्डू, अजय यादव, विनोद यादव, शंभू, प्रमोद, इस्तियाक अहमद, आद्या गुप्ता, जीतेंद्र शर्मा, संतोष सिंह आदि ने सड़क की मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क की हालत को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार गड्ढों की वजह से चार पहिया वाहन भी सड़क से फिसलकर खेतों में पलट जाते हैं।