महराजगंज। जिले में ई-व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है, लेकिन चार्जिंग प्वाइंट की उचित व्यवस्था न होने के कारण वाहन मालिकों को घरेलू कनेक्शन से ही चार्जिंग करनी पड़ रही है। अब सरकार ने नियमों को सख्त करते हुए ई-व्हीकल खरीदते समय चार्जिंग व्यवस्था की जानकारी अनिवार्य कर दी है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है, लेकिन जिले में एक भी आधिकारिक चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध नहीं है। अन्य जनपदों में ई-व्हीकल कंपनियां चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कर रही हैं, लेकिन महराजगंज में अब तक ऐसी कोई पहल नहीं हुई है। ऊर्जा कंपनियों ने इस समस्या को शासन के संज्ञान में लाया, जिसके बाद नए निर्देश जारी किए गए हैं। अब एआरटीओ कार्यालय में वाहन पंजीकरण के समय खरीदार से चार्जिंग की उपलब्धता की जानकारी ली जाएगी, जिससे चार्जिंग संबंधी दिक्कतों को कम किया जा सके।