लग रहा है नया ट्रांसफार्मर, होगा बिजली आपूर्ति में सुधार

महराजगंज। बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए भिटौली विद्युत उपकेंद्र में पांच एमवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया जा रहा है। इसके तहत एक इनकमिंग और दो आउटगोइंग के पांच एमवीए के नए पैनल लगाए जाएंगे।

इससे विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। इसके अलावा क्षेत्र में दो नए फीडर भी बनाए जाएंगे। इससे ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगी। इस परियोजना पर कुल एक करोड़ दस लाख रुपये खर्च होंगे। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में भिटौली विद्युत उपकेंद्र से करीब 13,000 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। यहां पर पांच एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफाॅर्मर लगा है। लेकिन, अत्यधिक लोड के कारण उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ता है।

गर्मी के मौसम में यह समस्या और अधिक गंभीर हो जाती है। ऐसे में विभाग की ओर से पांच एमवीए क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा बिजली विभाग की ओर से दो नए फीडर बनाए जाने की भी योजना प्रस्तावित है। इसके तहत 11,000 वोल्टेज की नई लाइन बनाई जाएगी।

दो नए फीडर को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे लोड का संतुलन बेहतर होगा और प्रत्येक फीडर पर उपभोक्ताओं की संख्या कम हो जाएगी। वर्तमान में उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग के कारण बार-बार बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। ट्रांसफाॅर्मर पर अधिक लोड होने से कई बार ब्रेकडाउन की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।
इससे उपभोक्ताओं को घंटों तक बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन, नए ट्रांसफाॅर्मर और नए फीडर स्थापित होने के बाद इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा।

बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि हर साल गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाती है। इससे ट्रांसफाॅर्मर और फीडर पर अधिक लोड पड़ता है।
इससे उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। लेकिन, भिटौली विद्युत उपकेंद्र को अपग्रेड करने के बाद उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।