महराजगंज। जिले के विकास को गति देने के उद्देश्य से पकड़ी-खुटहा मार्ग पर बलिया नाले के पुल और फरेंदा-महराजगंज हाईवे पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का आधारशिला (शिलान्यास) रखा गया है।
इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह परियोजनाएं न केवल सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी, बल्कि क्षेत्र में आवागमन और व्यापार को भी मजबूती देंगी। पुल और फोरलेन सड़क का निर्माण क्षेत्र के लोगों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराएगा।
विधायक ने आगे कहा कि यह विकास कार्य सरकार की समर्पित विकास नीति का हिस्सा हैं, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।