Maharajganj News: सड़क हादसों में दो बहनों सहित चार की मौत

Maharajganj News: अलग-अलग सड़क हादसों में दो सगी बहनों समेत चार की मौत हो गई. हनुमानगढ़ी के पास स्कूटी सवार दो बहनों को कार ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. आठ माह की बच्ची बाल-बाल बच गई. वहीं महुअवा के पास ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली की चपेट में आने से आठवीं के छात्रा और धरमौली टोला डुमरी के पास ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनरा निवासी रईशा (37) अपनी सगी बहन मुरैशा के आठ माह की बेटी रोजी का इलाज कराने स्कूटी से सोनरा निवासी शोएब के साथ महराजगंज स्थित एक निजी अस्पताल में जा रही थी. दोनों बहनें हनुमानगढ़ी के पास पहुंची ही थी कि गोरखपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दिया. हादसे में रईशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुरैशा (34) गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सहयोग से परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. दुर्घटना में रईसा की 8 माह की बेटी बाल-बाल बच गई. सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय के अनुसार, कार की लताश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के महुअवा चौराहे के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से कक्षा आठ के छात्रा की मौत हो गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है. बुधवार को पिपरदेउरा मोहल्ले की रहने वाली रोशनी निषाद (15) स्कूटी ने केएमसी मेडिकल कालेज की ओर जा रही थी. महुअवा चौराहे पर वह पहुंची तो स्कूटी अचानक अनियंत्रित हो गई.

इस बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार में सबसे बड़ी रोशनी है. छोटी बहन सलोनी दो में पढ़ाई करती है. भाई अमन सबसे छोटा है. मां नरोज ने बताया कि बेटी घर कह कर गई थी की जल्दी घर आ जाएगी. थोड़ी ही देर में उसके मौत की सूचना मिली.

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय के अनुसार, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. परतावल प्रतिनिधि के अनुसार, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर धरमौली टोला डुमरी के पास बुधवार की देर शाम साइकिल सवार को आटो ने ठोकर मार दिया जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. चौकी प्रभारी मनीष पटेल के अनुसार, परतावल से कप्तानगंज की तरफ जा रहे अधेड़ को परतावल की तरफ आ रही ऑटो ने ठोकर मार दिया। शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.