Maharajganj News: बुधवार को गांव महुअवा टोला तिलकहना (लोहियानगर) निवासी एक बुजुर्ग का अपने ही खेत में शव बरामद हुआ है। सदर कोतवाली क्षेत्र में नगर पालिका विस्तार में शामिल गांव महुअवा टोला तिलकहना निवासी 64 वर्षीय वृद्ध श्रीराम पुत्र स्व. रामवृक्ष का शव संदिग्ध हालत में उसके ही गेहूं के खेत के बगल में मिला। इस घटना से सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कलक्ट्रेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई।
तिलकहना निवासी श्रीराम के परिवार में पत्नी भानमती के अलावा दो बेटे राजेश व छोटा राजन हैं। दोनों की शादी हो गई है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम को श्रीराम के मोबाइल पर किसी का फोन कॉल आया। इसके बाद वह महुअवा ढाला से कुछ देर में वापस आने की बात बोल घर से निकले। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजन फोन करने लगे, लेकिन श्रीराम का मोबाइल स्वीफ आफ बताने लगा। रात भर परिजन श्रीराम को ढूंढते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
बुधवार को दोपहर में श्रीराम की खेत की तरफ कुछ लोग गए थे। खेत के बगल में शव देख शोर मचाया। थोड़ी देर में परिजन भी रोते-बिलखते पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्रीराम पेशे से किसान हैं। पांच एकड़ खेत है। घटना की स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। पुलिस रंजिश को भी खंगाल रही है। कोतवाल सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी। मामले में छानबीन की जा रही है।