Maharajganj News: प्रदेश में एक बार फिर जन समस्या निस्तारण में पहले स्थान पर रहने के बाद एसपी सोमेन्द्र मीना ने जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इंडो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती कोतवाली ठूठीबारी के एसओ योगेन्द्र कुमार को हटाकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया है। बरगदवा थानाध्यक्ष अमित सिंह को डायल-112 का प्रभारी बनाया गया है। कुल तीन थानों में नए एसओ तैनात किए गए हैं।
पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार घुघली थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह को ठूठीबारी कोतवाली का नया एसओ बनाया गया है। निचलौल थाना के सीमावर्ती पुलिस चौकी शितलापुर के प्रभारी एसआई ओम प्रकाश गुप्त एसपी का विश्वास जीतने में कामयाब हुए हैं। उन्हें पहली बार थानाध्यक्ष बनाया गया है। बरगदवा थाना की कमान सौंपी गई है।
फरेंदा थाना के एसआई सत्यप्रकाश त्रिपाठी को गंडक नदी के दियारा में बसे तीन गांव के थाना सोहगीबरवा थानाध्यक्ष बनाया गया है। सोहगीबरवा थानाध्यक्ष लवकुश सिंह को महिला प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था व पुलिसिंग को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए फेरबदल किया गया है। अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। ड्यूटी के प्रति लापरवाह लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाएगा।