Maharajganj News: शार्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने में नदी बनी बाधा

महराजगंज। जिले की नौतनवा तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक छावनी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गोरखपुर निवासी सरदार सतपाल सिंह की इस छावनी की देखभाल मैनेजर चैतू करते हैं। घटना के समय जब शॉर्ट सर्किट से आग लगी, तो देखते ही देखते लपटें पूरी छावनी में फैल गईं।

मैनेजर चैतू ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज लपटों के कारण वे असफल रहे। आग बुझाने के प्रयास में मैनेजर चैतू भी घायल हो गए।

इस घटना में छावनी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थिति को और गंभीर बनाने वाली बात यह रही कि गांव और मुख्य मार्ग के बीच स्थित रोहिन नदी के कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। यह समस्या क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती है। इस भौगोलिक बाधा के कारण आपातकालीन सेवाओं का लाभ गांव के लोगों को नहीं मिल पाता है।