पनियरा के बेलासपुर बीट में भीषण आग, वन विभाग और स्थानीय लोगों ने पाया काबू

महराजगंज। जिले के पनियरा रेंज के बेलासपुर बीट में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। हरिराम बाबा स्थान के पास नाले किनारे लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।

जंगल से उठते धुएं को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को गांव और फसलों की ओर बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जंगल में लकड़ी बीनने गई महिलाओं ने भी वन विभाग की टीम के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की।

आग पर काबू पाने के लिए जिले से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई थी, लेकिन जंगल में रास्ता न होने के कारण वह वापस लौट गई। हालांकि, वन विभाग और स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी पनियरा जगदंबा पाठक ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।