सिद्धार्थनगर। पथरा बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जब शादी से पहले अपनी मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। बाद में जब असलियत सामने आई कि वह लड़की का होने वाला दूल्हा है, तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
बस्ती जनपद के एक गांव का युवक पथरा थाना क्षेत्र की एक युवती से मई में शादी करने वाला है। फोन पर बातचीत के चलते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर साहब ने ‘ससुराल प्रेम दर्शन’ का फैसला किया। देर रात युवती के गांव पहुंचकर दोनों गांव के एक झाड़ में बातें कर रहे थे।
इसी दौरान किसी ग्रामीण ने हलचल देखी और ‘चोर-चोर’ का शोर मचाया। लड़की तो मौके से फरार हो गई, लेकिन दूल्हा बनने का सपना देख रहा बेचारा युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। फिर क्या था — जमकर पीटा गया और ‘गिफ्ट पैक’ की तरह पुलिस को सौंप दिया गया।
युवक ने लोकलाज के डर से परिवार को कुछ नहीं बताया, लेकिन सुबह युवती ने खुद सारी बात घरवालों को बताई। इसके बाद लड़की के परिजन थाने पहुंचे और युवक को पहचान कर छुड़वाया।
थाना प्रभारी अवधेश पांडेय ने बताया कि युवक को ग्रामीणों की सूचना पर थाने लाया गया था, बाद में युवती के परिजनों ने दामाद के रूप में पहचान की और युवक को सौम्यता से घर भेज दिया गया।