जीजीआईसी में बनेगा मिनी इंडोर स्टेडियम, छात्राओं को मिलेगा खेल का नया मंच

महराजगंज। जिले की छात्राओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) धनेवा-धनेई में 4.32 करोड़ रुपये की लागत से मिनी इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस मिनी इंडोर स्टेडियम के निर्माण से बालिकाओं को खेलों में प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी यूपी सिडको को सौंपी गई है, और जल्द ही कार्य शुरू होगा।

शासन की इस पहल से जिले की छात्राओं को खेल-कूद के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका कौशल विकास होगा।