महराजगंज। जिले की दो प्रमुख सड़कों की मरम्मत जल्द शुरू होने वाली है, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। मरम्मत कार्य में मुजुरी नहर से गदहीखाल-रसूलपुर मार्ग और फरेंदा-धानी मार्ग के बेलसड़ मोड़ से बरजी पट्टीवार मार्ग को शामिल किया गया है।
इन सड़कों की मरम्मत पर कुल 51 लाख रुपये खर्च होंगे, जिससे लगभग डेढ़ लाख लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। मुजुरी नहर से गदहीखाल-रसूलपुर मार्ग बीते पांच वर्षों से जर्जर स्थिति में है, जिससे ग्रामीणों को यात्रा में परेशानी हो रही थी। समाजसेवी अखिलेश कुमार सरोज के अनुसार, इस मार्ग के सुधार की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।
स्थानीय निवासी राजकमल पासवान का कहना है कि यह सड़क रामनगर, दुबिअहवा, जर्दी, रसूलपुर बड़हरा लाला आदि गांवों को मुजुरी बाजार से जोड़ती है। इसकी मरम्मत होने से यात्रा में लगने वाले समय की बचत होगी। इसी तरह फरेंदा-धानी मार्ग पर स्थित बेलसड़ मोड़ से बरजी पट्टीवार मार्ग भी काफी समय से खराब था, जिसे अब दुरुस्त किया जाएगा।