महराजगंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नेपाल के लुंबिनी प्रदेश, बुटवल निवासी सुदीप न्यौपाने की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। गुरुवार सुबह उनका पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के बीच भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा। यहां भारतीय और नेपाली अधिकारियों की मौजूदगी में शव को परिजनों को सौंपा गया।
सोनौली बॉर्डर पर जैसे ही सुदीप का शव पहुंचा, वहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान महराजगंज जिला प्रशासन की ओर से नौतनवा के एसडीएम नवीन कुमार, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी और नेपाल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। शव को नेपाली प्रशासन को विधिवत रूप से सौंपा गया।
परिजनों ने बताया कि सुदीप का अंतिम संस्कार गुरुवार को ही बुटवल में किया जाएगा। इस आतंकी हमले से नेपाल में भी गहरा आक्रोश है। नेपाली नागरिकों ने भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है।