महराजगंज के युवाओं की कला में नई उड़ान, शॉर्ट फिल्म ‘अधूरा इश्क’ हुई रिलीज़

महराजगंज। महराजगंज जिले के सेमरा राजा गांव के युवाओं ने कला के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है। यहां के स्थानीय कलाकारों ने मिलकर ‘अधूरा इश्क’ नामक एक शॉर्ट फिल्म बनाई है, जो प्रेम कहानी (लव स्टोरी) पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता धर्मेंद्र शर्मा और धर्मदेव हैं, जबकि निर्देशन का जिम्मा सचिन शर्मा ने संभाला है।

फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ की गई और अब यह यूट्यूब पर उपलब्ध है, जहां दर्शक इसे देख सकते हैं। फिल्म में मुख्य अभिनेता सचिन शर्मा के साथ मोहित, कृष्णा, अनुज पटेल, विक्की और अभिनेत्री अदिति सिंह ने शानदार अभिनय किया है।

फिल्म ‘अधूरा इश्क’ उन लोगों को जरूर पसंद आएगी, जिन्हें रोमांटिक कहानियों पर बनी फिल्में देखना अच्छा लगता है। यह फिल्म ग्रामीण परिवेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसकी कहानी भी गांव के माहौल से जुड़ी हुई है।

स्थानीय युवाओं द्वारा बनाई गई यह फिल्म दर्शाती है कि महराजगंज सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही आगे नहीं बढ़ रहा, बल्कि यहां के कलाकार भी अपनी प्रतिभा से नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। गांव में बनी इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और निर्देशन भी सराहनीय हैं। इस फिल्म के माध्यम से गांव के युवाओं ने यह साबित कर दिया कि टैलेंट किसी संसाधन का मोहताज नहीं होता। सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने एक खूबसूरत लव स्टोरी को पर्दे पर उतारा है।

अगर आपने अभी तक ‘अधूरा इश्क’ नहीं देखी है, तो इसे जरूर देखें और उभरते हुए इन कलाकारों का हौसला बढ़ाएं।