महराजगंज में वायरल बुखार के नए लक्षण: स्वाद और गंध की क्षमता में कमी

महराजगंज। जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार से पीड़ित 27 मरीज पहुंचे। शिकायत थी कि जुबान स्वाद नहीं पहचान रहा साथ ही सूंघने में भी दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों ने जांच कर एक सप्ताह तक दवा चलाने की सलाह दी।

ओपीडी में सोमवार को 737 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें वायरल के मरीज सर्वाधिक रहे। डाॅ. रंजन ने बताया कि अप्रैल में वायरल का प्रभाव मौसम बदलने के साथ फिर शुरू है, लेकिन इस बार का वायरल जनवरी में प्रभावी बुखार से अलग है। इस बार लोग स्वाद का अनुमान न लगने व सूंघने की क्षमता पर भी असर होने की बात कह रहे हैं।

मरीजों में खांसी, उल्टी, हाथ-पैरों और सिर में दर्द भी है। जांच में वायरल फीवर मिल रहा है। हालांकि, न तो किसी मरीज का ऑक्सीजन स्तर कम हो रहा है और न ही बहुत गंभीर स्थिति हो रही है।

इस बार के वायरल में अधिक प्रभावी मिल रहा है जो स्वाद व सूंघने की क्षमता पर असर कर रहा है। लगातार एक सप्ताह तक दवा चलाने का सलाह दिया जा रहा है। अगर मरीज दवा सेवन में लापरवाही करते हैं तो यह लंबा खिंच सकता है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. एके द्विवेदी ने कहा कि अस्पताल में दवा पर्याप्त है। मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है।