जल्द मिलेगी जाम से राहत, महराजगंज-फरेंदा तक फोरलेन बनेगा एनएच 730

महराजगंज। महराजगंज शहर में गोरखपुर से आने वाले भारी वाहनों के जाम से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। पडरौना से पीलीभीत तक जाने वाली एनएच 730 शहर को बाईपास करते हुए पिपरा बाबू एचडीएफसी बैंक से मुड़ जाएगा। 15 गांवों से होकर फरेंदा रोड पर केएमसी हास्पिटल के पास मिलेगी। लोक निर्माण के राष्ट्रीय खंड गोरखपुर के मुताबिक एनएच 730 पिपरा बाबू से लेकर बाईपास के नए एलाइनमेंट के मुताबिक फरेंदा तक फोरलेन बनाई जाएगी। कंसलटेंट एजेंसी से सर्वे कराने के बाद एनएच ने थ्री स्माल ए के प्रकाशन के लिए उप भूमि अध्याप्ति कार्यालय को पत्र भेजा है। उप भूमि अध्याप्ति कार्यालय से प्रति हस्ताक्षरित होने के बाद लोक निर्माण विभाग का राष्ट्रीय खंड भारत के राजपत्र में गजट का प्रकाशन कराएगा।

परतावल से होकर आने वाला एनएच 730 शहर से ही गुजरते हुए फरेंदा की तरफ गया है। इसी हाइवे पर नगर के मुख्य चौराहा से ही एनएच 730 एस का चौड़ीकरण हो रहा है। यह हाइवे महराजगंज से इंडो-नेपाल बार्डर को सरहदी गांव ठूठीबारी में जोड़ेगा। शहर के अंदर हाइवे चौड़ीकरण से आवास व मकानों को नुकसान से बचाने के लिए बाइपास की लगातार मांग हो रही थी। लोक निर्माण के राष्ट्रीय खंड गोरखपुर के एक्सईएन के पत्र के मुताबिक महराजगंज से फरेंदा तक एनएच 730 का चौड़ीकरण करते हुए फोर लेन बनाया जाएगा। इसके लिए 46 गांव में भूमि का अधिग्रहण होगा। महराजगंज से फरेंदा तक फोरलेन के लिए शहर के बाहर बाईपास का सर्वे हो चुका है।

डीएम अनुनय झा ने कहा महराजगंज-फरेंदा एनएच 730 फोरलेन बनेगा। महराजगंज शहर के बाहर गोरखपुर रोड पर पिपराबाबू से लेकर फरेंदा रोड पर केएमसी के पास बाईपास जुड़ेगा। इसके लिए एनएच ने सर्वे कर लिया है। भूमि अर्जन गांव का सर्वे हो चुका है। अन्य सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाइपास समेत महराजगंज से फरेंदा तक एनएच 730 चार लेन चौड़ीकरण होगा।

एनएच राष्ट्रीय खंड गोरखपुर के मुताबिक महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर पिपरा बाबू गांव से एनएच 730 फोर लेन बनेगा। पिपरा बाबू से संवरेजी, मुजहना खुर्द, सतभरिया, सिसवा बाबू, गोपालपुर, सवना, बांसपार बैजौली, गौनरिया बाबू, रूदलापुर, मठिया, बरवा विद्यापति, पिपरदेउरा, चौपरिया व महुअवा में केएमसी के पास महराजगंज-फरेंदा मार्ग से फोरलेन बाइपास जुड़ेगा। इसके बाद भी एनएच 730 रूद्रपुर, सिसवा अमहवा, पकड़ी, कांध, पिपरा रसूलपुर, जंगल चेहरी के बाद फरेंदा तहसील क्षेत्र के गढ़, महदेवा बुजुर्ग, गोविन्दपुर, चौतरवा, परसिया बुजुर्ग, जंगल जोगियाबारी, सेमराढाढ़ी, भैसिया रामनगर, रूद्रपुर, बहादुरगढ़ मुजहना, खजुरिया, महदेवा, सोनबरसा, रूनुआ, झुनुवा, पोखरभिंडा, पिपरा विश्वम्भरपुर, गोपालपुर तप्पा लेहडा,बड़हरा देवीचरण, कम्हरिया खुर्द, मथुरानगर व आनंदनगर उर्फ रूद्रपुर सेखुई तक एनएच 730 फोरलेन बनेगा।