निषाद की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को मिले आर्थिक सहायता

महराजगंज। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में हुई। इस दौरान यूनियन ने धर्मात्मा की पत्नी को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद देने की मांग की। इसको लेकर उन्होंने सात सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा।

जिलाध्यक्ष रामअशीष ने कहा कि नेताओं की प्रताड़ना से तंग आकर पनियरा क्षेत्र के नरकटहा निवासी धर्मात्मा निषाद आत्महत्या के लिए मजबूर हुए। सरकार धर्मात्मा के परिवार को आर्थिक मदद और पत्नी को सरकारी नौकरी दे, जिससे उनके बच्चों का ठीक से पालन-पोषण हो सके। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इसके बाद, जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्षों से जानकारी लेने के बाद किसानों की समस्याओं को लेकर मंथन किया। इस दौरान तेंदुअहिया की लेखपाल पर वसूली का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। इस दौरान मुरली प्रसाद, अरुणिमा देवी, सुमन देवी, प्रभावती, अमेरिका, रामवृक्ष, मंजर, महेंद्र, वकील, अमेरिका शामिल रहे।