प्रयागराज जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं, सारा दबाव रोडवेज बसों पर

महराजगंज। इन दिनों जिले के श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज पहुंचने के लिए उमड़ पड़े हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ में पहुंच कर तमाम श्रद्धालु डुबकी लगाना चाहते हैं। ऐसे में नगर के बस अड्डे पर श्रद्धालुओं का आने-जाने का रेला लगा हुआ है। जाम के डर से लोग निजी वाहनों से जाने में कतरा रहे हैं। जिले से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सेवा न होने से पूरा दबाव रोडवेज बसों पर है।

महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को है। महाशिवरात्रि करीब आते ही महाकुंभ में स्नान करने की आस्था श्रद्धालुओं में बढ़ती जा रही है। महाकुंभ में औसतन करीब नौ हजार श्रद्धालु महराजगंज और सौनौली डिपो की बसों से प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में जाम में फंसने के डर से निजी साधनों का प्रयोग कम हो रहा है। अधिकतर श्रद्धालु प्रयागराज में परेशानियों को देखते हुए रोडवेज बस से सफर करना ठीक मानकर यात्रा कर रहे हैं। ट्रेन से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम हो गई है। सिसवा, फरेन्दा, नौतनवा रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए हर दिन औसतन दो हजार श्रद्धालु भी नहीं आ रहे हैं।

महराजगंज डिपो के एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। रोडवेज बस के संचालन को लेकर चालकों और परिचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

महाकुंभ के हालात पर जानकारी रखकर ही लोग अपना प्लान बना रहे हैं। महाकुंभ पहुंच कर स्नान करने वाले महराजगंज शहर के मऊपाकड़ निवासी जेपी गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ पहुंचने के लिए रोडवेज बस सबसे अच्छा साधन है। शाम के वक्त महराजगंज शहर से रोडवेज बस से निकल कर भोर में आसानी से महाकुंभ पहुंचा जा सकता है।

इसी प्रकार पनियरा क्षेत्र के ग्राम महदेइया निवासी सदानंद ने बताया कि महाकुंभ में कुछ मित्रों के साथ स्नान करने के लिए गया था। सड़क जाम के कारण बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा। ऐसे में बड़ी सोच समझ कर प्रयागराज की यात्रा करना होगा।