महराजगंज। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब मरीजों को 17 प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी। इससे मरीजों को जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इनमें से 12 ब्लॉक स्तर के सीएचसी पर पहले से कुछ जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अब इन केंद्रों पर ईसीजी समेत 17 प्रकार की जांच होगी। इससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही जांच कराने की सुविधा मिलेगी और उन्हें जिला अस्पताल या अन्य जिले और शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर केवल सीमित जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। सीबीसी टेस्ट को छोड़कर अधिकतर जांचें सीएचसी पर नहीं हो पाती हैं। इसके चलते मरीजों को जिला अस्पताल या निजी लैब में जांच कराने के लिए जाना पड़ता है। गर्मी और बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं। इन बीमारियों की जांच के लिए बड़ी संख्या में मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं। इससे जिला अस्पताल पर दबाव बढ़ जाता है।
अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही ये जांचें होने से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज उपलब्ध होगा और जिला अस्पताल में भीड़ कम होगी। जल्द ही इन केंद्रों पर नए उपकरण लगाए जाएंगे और जरूरत के अनुसार टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी।
इसके अलावा, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि जांच में किसी प्रकार की त्रुटि न हो।