अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अनिवार्य होगा डीटीसी सर्टिफिकेट

महराजगंज। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आगामी वित्तीय सत्र में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) सर्टिफिकेट अनिवार्य करने की तैयारी है। विभागीय जांच में पता चला है कि अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण चालकों की अकुशलता पाई गई। इसे देखते हुए डीएल जारी करने से पहले ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल भेजकर विभाग पहले वाहन चालक को कुशलता सिखाएगा, उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस जारी होगा।

विभाग डीटीसी के लिए जमीन के तलाश में जुटा है, जिसके बाद प्रस्ताव भेजकर निर्माण की स्वीकृति ली जा सके। जनपद को ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) की सौगात मिल सकती है, क्योंकि अब ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए एआरटीओ दफ्तर जाकर टेस्ट देने से पहले डीटीसी जाकर वाहन चलाने का तरीका सीखना होगा।

डीटीसी सर्टिफिकेट दिखाना होगा और इस सर्टिफिकेट से ही लाइसेंस बनेगा। जिले में निजी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल हैं, लेकिन उनके सर्टिफिकेट सही हैं या नहीं इसकी पड़ताल करने की जगह विभाग खुद का सेंटर संचालित करने के लिए मुख्यालय के आसपास एक एकड़ भूमि चिह्नित करने की कवायद में जुटा है।