महराजगंज। जनपद में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलने वाली है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही जनपद महराजगंज में निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। निजी स्कूल पाठ्यक्रम में बदलाव, किताब व ड्रेस खरीद एक दुकान से करने, री एडमिशन के नाम पर शुल्क नहीं ले सकेंगे।
नियंत्रण के लिए समिति गठित कर दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देशन में एक तो दूसरी डीआईओएस के निर्देशन में बनी है। समिति निजी स्कूलों के क्रिया कलाप की रिपोर्ट देगी जिसपर प्रशासन कार्रवाई करेगा।
नये शैक्षिक सत्र में निजी स्कूलों की मनमानी शुरू होती है और विभिन्न मदों से वसूली अभिभावक से होने लगती है। कमीशन के लालच में न सिर्फ हर साल पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाता है। बल्कि एक ही दुकान से खरीद का दबाव बनाते हैं। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की तैयारी है। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, बीईओ की टीम सीडीओ के नेतृत्व में बनी थी इसे सक्रिय किया गया है। इसके अलावा एक विभागीय टीम बनी है जो राजकीय माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक शामिल किए गए हैं।