महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर और डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब टीकाकरण अभियान के तहत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर यूविन पोर्टल पर दर्ज किए जाएंगे, जिससे उन्हें अगली वैक्सीन की तारीख की सूचना समय से पहले मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी।
जिले में वर्तमान में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 431 उप-स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर प्रत्येक बुधवार को गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। पहले लाभार्थियों को अगली टीकाकरण तिथि रजिस्टर पर दी जाती थी, लेकिन कई बार वे तारीख भूल जाते थे, जिससे टीकाकरण अधूरा रह जाता था।
अब यह नई व्यवस्था लागू होने से लाभार्थियों को मोबाइल पर ही जानकारी मिल जाएगी कि अगला टीका कब लगना है। इस डिजिटल सुविधा से न केवल लाभार्थियों को सुविधा होगी, बल्कि स्वास्थ्य विभाग को भी टीकाकरण अभियान को प्रभावी और सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि इस प्रणाली से टीकाकरण की दर में सुधार होगा और लोग समय पर टीकाकरण पूरा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक सटीक, पारदर्शी और लाभकारी बनाएगी।