केवल 36 फीसदी किसानों ने कराई फार्मर रजिस्ट्री, 24 फरवरी है लास्ट डेट

महराजगंज। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य करने के बाद भी इसकी रफ्तार संतोषजनक नहीं है। सम्मान निधि वाले किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है, पर किसानों द्वारा बहुत अधिक रुचि नहीं लेने से केवल 36 फीसदी ही फार्मर रजिस्ट्री तैयारी हो पाई है।

केन्द्र सरकार ने एग्रीस्टैक (कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा) विकसित करने की योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शुरू की है। अभियान में एप के माध्यम से भूमि का आंकड़ा, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एड किए जा रहे हैं। पर अभी तक केवल जिले के सभी 12 ब्लाकों से 1 लाख 90 हजार 440 किसानों ने ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई है।

उप कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन ने सम्मान निधि सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करने का निर्देश दिया है। पर गांव-गांव किसानों को समझाने के बाद भी तमाम किसान इसके लिए आगे नहीं आ रहे हैं। 24 फरवरी तक छूटे हुए किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई तो सम्मान निधि रुक जाएगी।

जिले में जब फार्मर रजिस्ट्री संबंधी काम शुरू किए गए थे। तब 3 लाख 87 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जाना था। पर पोर्टल अपडेट होने से किसानों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 29 हजार हो गई है। पर अभी तक केवल 1 लाख 90 हजार 440 किसानों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई है जो कुल का 36 फीसदी है।

छूटे हुए 3 लाख 38 हजार 440 किसानों ने अपना फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं कराई तो सम्मान निधि की रकम खाते में नहीं पहुंचेगी।