जिला कारागार में बंदियों को ओपन जिम की सौगात, जल्द शुरू होगा संचालन

महराजगंज। जिला कारागार में निरुद्ध बंदी आने वाले दिनों में म्यूजिकल इंस्टूमेंट पर मंत्रोच्चार की ध्वनि सुनकर सेहत दुरुस्त रखने के लिए पसीना बहाएंगे। कारागार में शासन के निर्देश पर ओपन जिम के लिए संसाधन पहुंचने लगे हैं। अगले सप्ताह से इसका लाभ बंदियों को मिलने लगेगा।

कारागार में मौजूदा समय में 791 बंदी निरुद्ध हैं, जिसमें 53 महिलाओं के साथ चार बच्चे भी शामिल हैं। शासन ने करीब 2.5 लाख रुपये की लागत से बंदियों के लिए ओपन जिम की सौगात 2024 में दी। नए वित्तीय सत्र में ओपन जिम के संसाधन पहुंचने लगे हैं।

इसमें एक म्यूजिक इंस्टूमेंट के अलावा व्यायाम मैट, जंप रोप्स, वीनबेंच, स्कूट्रांग, इजी स्टेप्स प्रेशर, चेस्ट प्रेशर मशीन, शोल्डर बिल्डर जैसे उपकरण पहुंचने लगे हैं। जेल प्रशासन का मानना है कि इस सप्ताह सभी संसाधन प्राप्त हो जाएंगे और संचालन अगले सप्ताह से प्रारंभ किया जा सकता है।

बंदी रक्षक होंगे जिम ट्रेनर
बंदियों के लिए हो रहे ओपन जिम के ट्रेनर दो बंदी रक्षक होंगे। इसके लिए बंदी रक्षकों की चयन प्रक्रिया चल रही है। योग व कसरत की जानकारी रखने वाले बंदी रक्षकों को वरीयता दी जाएगी। महिला बंदियों के लिए महिला बंदी रक्षक ट्रेनर बनेंगी। इन्हीं के मार्गदर्शन में सुबह चार से पांच बजे तक बंदी ओपन जिम का लाभ उठाएंगे।

जिला कारागार में ओपन जिम की व्यवस्था के लिए पिछले वर्ष नवंबर में पत्र आया था। नए वित्तीय सत्र में ओपन जिम के सामान पहुंच रहे हैं जिन्हें सुरक्षित कराया जा रहा। इस सप्ताह सभी संसाधनों की उपलब्धता हो जाएगी। अगले सप्ताह से इसे कैदियों के लिए प्रभावी कर दिया जाएगा।