आबादी के बीच शराब की दुकान का विरोध, प्रशासन को दी चेतावनी

महराजगंज। जिले के चिउरहां वार्ड में आबादी के बीच स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। सभासद राणा पटेल के नेतृत्व में लोगों ने दुकान को रिहायशी इलाके से दूर स्थानांतरित करने की मांग उठाई।

राणा पटेल ने बताया कि दुकान के पास तीन स्कूल और एक गोआश्रय केंद्र स्थित हैं, जिससे बच्चों, महिलाओं और स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी दुकान पर पहले एक हत्या हो चुकी है, जिसके चलते नागरिकों ने आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपकर इसे हटाने की मांग की थी। विभाग ने नए सत्र में स्थान परिवर्तन का आश्वासन दिया था, लेकिन अब पुनः इसी स्थान पर दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दुकान को जल्द नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में अरविंद गुप्ता, सचिन कुमार, ओमप्रकाश, रामसकल, सत्यसेन पटेल, दीपक कुमार, ध्रुवनारायण पटेल, बदरे अख्तर, जयराम गुप्ता, अनिल प्रजापति, राजेश गुप्ता और मिथिलेश सहित कई लोग शामिल रहे।