पनियरा क्षेत्र को मिलेगी निर्बाध बिजली, नया विद्युत उपकेंद्र बनेगा जल्द

महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नया विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जाएगा। इस उपकेंद्र पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिससे ओवरलोडिंग की समस्या कम होगी और बिजली कटौती की परेशानी से निजात मिलेगी। इस परियोजना पर करीब 6.5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

वर्तमान में पनियरा क्षेत्र में दो विद्युत उपकेंद्र संचालित हैं, जिनमें पनियरा और मुजुरी सब-स्टेशन शामिल हैं। पनियरा सब-स्टेशन से जुड़े 22,803 उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग के कारण बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। इसी तरह मुजुरी सब-स्टेशन से 11,876 उपभोक्ता जुड़े हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों को देखते हुए नए विद्युत उपकेंद्र की डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे जल्द शासन को भेजा जाएगा।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक उपकेंद्र के लिए जमीन चिह्नित नहीं हुई है, लेकिन एसडीएम सदर से सरकारी भूमि उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की जाएगी। नए सब-स्टेशन के बन जाने से पनियरा क्षेत्र के लोगों को निर्बाध और सुचारू बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।