परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी को भगाकर ले जाने की कोशिश युवक को भारी पड़ गई। लड़की के माता-पिता ने दोनों को गांव के पास ही पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह गांव का युवक अपनी प्रेमिका को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। तभी लड़की के माता-पिता ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद प्रेमी युगल ने भागने की योजना बनाई थी।
परिजनों और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामले को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। श्यामदेउरवां थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी युवक बादल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।