जेल में ‘परवाज’, कैदियों की मेंटल हेल्थ के लिए कम्युनिटी रेडियो का इंतजाम

महराजगंज। जिला कारागार में बंदियों की मानसिक सेहत बेहतर बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। अब बंदी सुबह और शाम दो-दो घंटे तक “कम्युनिटी रेडियो परवाज” के कार्यक्रमों का प्रसारण सुन सकेंगे।

परवाज कम्युनिटी रेडियो, एअर एफएम फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होता है और खासतौर से बंदियों के लिए तैयार कार्यक्रमों का प्रसारण करता है। इसके जरिए बंदी अपने पसंदीदा गीत सुनने के साथ-साथ देश-दुनिया की खबरें भी जान सकेंगे।

जिला कारागार में फ्रीक्वेंसी कैचिंग के लिए एरियल एंटीना लगाया जा चुका है और दो-तीन दिन में एक बड़ा डिजिटल रेडियो भी स्थापित कर दिया जाएगा। मई माह से बंदियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।

शासन का उद्देश्य अब सजा के साथ सुधार की दिशा में काम करना है। 2024 में जिला कारागार में लाइब्रेरी की स्थापना और हाल ही में ओपन जिम की सुविधा के बाद, अब मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए रेडियो प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
नामित एजेंसी जेल प्रशासन के सहयोग से इस योजना को तेजी से लागू करने में जुटी है।