महराजगंज। निचलौल से चिउटहा, बलुहीधुस होते हुए पुरैना जाने वाले यात्रियों को ऑटो चालकों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर वाहन चालक मनचाहा किराया वसूल रहे हैं, जिससे यात्रियों और चालकों के बीच रोजाना बहस होती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि शाम होते ही वाहन उपलब्ध नहीं होते, जिससे लोगों को मजबूरी में महंगे किराए पर वाहन बुक कर सफर करना पड़ता है।
इस रुट पर नहीं है रोडवेज बस सेवा
यात्रियों के अनुसार, इस रूट पर रोडवेज बसों की सुविधा नहीं है। यात्रियों को निजी बसों और ऑटो पर निर्भर रहना पड़ता है। यह मार्ग सिसवा, सिंदुरिया, शिकारपुर, परतावल, और घुघली जैसे स्थानों से जुड़ा है, जहां रोजाना भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं।
मनमाना किराया ले रहे हैं ऑटो चालक
ऑटो चालकों की मनमानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 12 किलोमीटर दूर चिउटहा के लिए 30 रुपये, 15 किलोमीटर दूर बलुहीधुस के लिए 40 रुपये और 30 किलोमीटर दूर पुरैना के लिए 60 रुपये वसूले जा रहे हैं। शाम के बाद वाहन न मिलने से यात्रियों को मजबूरी में अधिक रकम देकर गाड़ियां बुक करनी पड़ती हैं, जिससे उनकी आर्थिक परेशानी बढ़ जाती है।
परिवहन विभाग का दावा, जल्द होगा समाधान
परिवहन विभाग का कहना है कि इस रूट पर कम यात्री भार होने के कारण बसों का संचालन नहीं किया गया है। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने जानकारी दी कि अन्य कई रूटों पर रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं और जल्द ही इस समस्या का समाधान भी किया जाएगा।