झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की मौत, अवैध क्लीनिकों पर उठे सवाल

महराजगंज। जिले के पनियरा क्षेत्र में अवैध चिकित्सकों (झोलाछाप डॉक्टरों) की गतिविधियों पर गंभीर सवाल उठे हैं। ये कथित डॉक्टर मेडिकल स्टोर की आड़ में बिना लाइसेंस के अस्पताल चला रहे हैं। रविवार को इलाहाबाद गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति बुखार के इलाज के लिए ऐसे ही एक चिकित्सक के पास गया, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और उसे एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मरीज को मेडिकल स्टोर से स्ट्रेचर पर बाहर लाते हुए दिखाया गया है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती। फिलहाल, इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है और मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।