सरकारी अस्पतालों में ओआरएस युक्त पानी की सुविधा से मरीजों को राहत

महराजगंज। जिले के सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों और उनके परिजनों को शुद्ध पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शासन के आदेशानुसार, ओपीडी और इमरजेंसी के मुख्य गेट पर ओआरएस युक्त पानी और गिलास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गर्मी के मौसम में लू और धूप से बचाव हेतु यह कदम उठाया गया है, जिससे शरीर में पानी की कमी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को रोका जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तत्काल इस सुविधा को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

जिला अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी परिसर, ट्रॉमा सेंटर और महिला अस्पताल के मुख्य गेट पर ओआरएस युक्त पानी और गिलास की व्यवस्था की है, जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है।